भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए गई फिल्म छेल्लो शो (Chhello Show) यानि Last Film Show के एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया है। छेल्लो शो फिल्म में अहम रोल प्ले करने वाले एक्टर राहुल कोली को कैंसर था।
हमारा परिवार टूट गया- राहुल के पिता
फिल्म छेल्लो शो के लीड एक्टर राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया है। एक्टर राहुल कोली के पिता ने बताया कि रविवार 2 अक्टूबर को राहुल ने नाश्ता किया और फिर अगले कुछ घंटों में उसे बुखार के साथ 3 बार खून की उल्टी हुईं, उसे बचाया नहीं जा सका, मेरा बच्चा नहीं रहा, हमारा परिवार टूट गया। राहुल कोली के पिता ने कहा कि लेकिन हम उसका विधिवत अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी छेल्लो शो यानि ‘लास्ट फिल्म शो’ जरूर देखेंगे जो कि 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।’