
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के बीच वॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान ने गजब की दरियादिली दिखाई है। सलमान ने अपनी आने वाली हिंदी फिल्म- राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई से जुड़े टीम के सभी सदस्यों के खातों में पैसे डाले हैं।
सलमान ने राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई टीम मेबर्स को राहत पहुंचाई
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के कारण देशव्यापी लॉक डाउन के बीच वॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान ने दरियादिली दिखाते हुए अपनी आने वाली हिंदी फिल्म- राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई से जुड़े टीम के सभी सदस्यों के खातों में पैसे डाले हैं। ध्यान रहे कि देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान पूरे देश के फिल्म इंडस्ट्री तथा टेलीविजन की शुटिंग तत्काल बंद है, ऐसे समय में राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई से जुड़े टीम के सभी सदस्यों को सलमान खान की यह उदारता काफी राहत पहुंचाई है।
सलमान ने 25 हजार दिहाड़ी कर्मचारियों को मदद की
सलमान ने फिल्म- राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई के टीम के उन सभी सदस्यों के खाते में पैसे जमा करा हैं जो 26 मार्च, 2020 से 2 अप्रैल, 2020 के बीच यूनिट का हिस्सा बनने वाले थे। सलमान खान ने जो ये कदम उठाए हैं, उसकी सराहना जमकर हो रही है, खासकर सोशल मीडिया में। गौरतलब है कि इससे पहले सलमान खान ने मार्च, 2020 में ही देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान ही फिल्म इंडस्ट्री के करीब 25 हजार दिहाड़ी कर्मचारियों को मदद किया था।
एक्शन फिल्म है राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई
गौरतलब है कि सलमान की आगामी फिल्म फिल्म- राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई एक एक्शन फिल्म है। दक्षिण भारत के स्टार अभिनेता प्रभु देवा इस फिल्म को निर्देशित कर रहें हैं। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं, इसके अन्य मुख्य कलाकार हैं- दिशा पटानी, जैकी श्राफ तथा रणदीप हुड्डा। इस फिल्म की पहले से रिलीज डेट है 22 मई, 2020 को, लेकिन अब देखिए यह फिल्म कब रिलीज होती है। गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 3 हजार को पार कर गई है, जबकि मरने वालों की संख्या करीब 77 पहुंच चुकी है।