5G Service: 5जी आने पर क्या आपको नया फोन और सिम कार्ड खरीदना होगा? जानिए 10 जरूरी सवालों के जवाब

पिछले कुछ दिनों से हर तरफ 5जी की चर्चा हो रही है, इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल भी आ रहे हैं। मसलन लोग जानना चाहते हैं कि क्या 5जी के लिए उन्हें नए सिम कार्ड और नए स्मार्टफोन की जरूरत होगी? या उन्हें इसके लिए कितना खर्च करना होगा, ऐसे ही 10 सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं।

भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली 5G सर्विसेस
भारत में जल्द ही 5जी सर्विसेस लॉन्च होने वाली हैं। अक्टूबर 2022 तक देश के प्रमुख शहरों में 5जी नेटवर्क की कनेक्टिविटी मिल सकती है। स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद से ही लोगों को 5जी सर्विस के लॉन्च होने का इंतजार है। हाल में ही जियो ने दिवाली तक 5जी सर्विस लॉन्च करने की बात कही है। वहीं, एयरेटल ने भी साफ कर दिया है कि उनकी 5जी सर्विस अक्टूबर 2022 में लॉन्च हो जाएगी। Vi यानि वोडाफोन आइडिया का 5जी को लेकर अन्य ऑपरेटर्स से अलग प्लान है, कंपनी यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 5जी सर्विस लॉन्च करेगी। 5जी सर्विसेस लॉन्चिंग से पहले कई सवाल लोगों के मन में चल रहे हैं। मसलन इसके लिए नया सिम कार्ड खरीदना होगा या फिर प्लान कितने का होगा, ऐसे ही 10 सवाल और उनके जवाब से हम आपको रू-ब-रू करा रहे हैं।

10 सवाल और उनके जवाब:

1. 5G क्या है?
इस सर्विस पर चर्चा करने से पहले हमें यह जानना होगा कि 5जी है क्या। यह टेलीकम्युनिकेशन की अगली पीढ़ी है, जिसे 5वीं जनरेशन कहा जा रहा है। इसमें बात ना सिर्फ इंटरनेट स्पीड की हो रही है, बल्कि 5जी नेटवर्क पर आपको बेहत कॉल और कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

2. किन फोन्स में चलेगा 5G?
लगभग सभी ब्रांड्स ने 5जी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस सर्विस का लाभ आपको एक 4जी स्मार्टफोन में नहीं मिलेगा, इसके लिए आपके पास कम से कम 5जी स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके बाद भी आपको बैंड्स का ध्यान रखना होगा। चूंकि, अब 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी हो चुकी है, इसलिए नए फोन्स में 5जी बैंड्स की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।

3. तो क्या आपको एक नया फोन खरीदना होगा?
इसका जवाब आपके मौजूदा फोन पर निर्भर करता है। अगर आपके पास एक 5जी फोन है, तो संभव है कि आपको नए फोन की जरूरत नहीं होगी। आप फोन की सेटिंग में जाकर 5जी सपोर्ट का साइन चेक कर सकते हैं। कई फोन में 4G/3G के साथ 5G का ऑप्शन भी नजर आ रहा है, इसके लिए आपको Setting> Connection> Mobile Network> Network Mode पर जाना होगा, वहीं अगर आपके पास 5G सपोर्ट वाला फोन नहीं है तो नया स्मार्टफोन खरीदना होगा।

4. क्या एक नया सिम कार्ड भी चाहिए?
नहीं, 5G सर्विस के लिए आपको नया सिम कार्ड नहीं खरीदना होगा, आपके मौजूदा सिम कार्ड पर ही 5जी कनेक्शन का सपोर्ट मिलेगा। संभव है कंपनियां नए सिम कार्ड खरीदने पर आपको 5जी SIM ऑफर करें।

5. कितने रुपये का होगा प्लान?
टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक 5जी प्लान्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है, मगर आपको 4जी के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, यह खर्च कितना ज्यादा होगा इसकी ठोस जानकारी अभी नहीं है।

6. क्या बदल जाएगा?
5जी नेटवर्क आने के बाद एक दिन में कोई बदलाव नहीं होगा, हां आपको बेहतर कॉल और कनेक्टिविटी मिलने लगेगी, इसके अलावा इंटरनेट स्पीड एक दिन में जरूर बदल जाएगी, जहां आपको 4जी पर 100Mbps की स्पीड मिलती है, वहीं 5जी पर आपको आराम से 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी।

7. खत्म हो जाएगी Wi-Fi की जरूरत?
ऐसा नहीं है कि 5जी आने के बाद आपको वाई-फाई की जरूरत नहीं होगी, हां इसका कुछ प्रभाव वाई-फाई के मार्केट पर जरूर पड़ सकता है, लेकिन इससे वाई-फाई का कारोबार खत्म नहीं होगा।

8. भारत में सभी लोगों को कब तक मिलेगी 5G सर्विस?
शुरुआत में टेलीकॉम कंपनियां मेट्रो शहर में ही 5जी सर्विस को लॉन्च करेंगी, धीरे-धीरे इनका विस्तार सभी इलाकों में किया जाएगा। जियो ने AGM में बताया कि वह दिसंबर 2023 तक अपनी 5G सर्विस का विस्तार पूरे देश में कर लेंगे।

9. क्या खत्म हो जाएगा 4G?
बहुत से लोगों को लग रहा है कि 5जी आने के बाद 4जी सर्विस खत्म हो जाएगी, ऐसा नहीं होगा, आपको दोनों ही सर्विसेस साथ-साथ मिलती रहेंगी, जैसे- आपको 4G और 3G साथ-साथ मिलते है, ऐसा ही 5G आने के बाद भी होगा।

10. 5G से खुलेगा नई दुनिया का रास्ता?
इंटरनेट की नई जनरेशन के आने पर आपके आसपास कई बदलाव हो सकते हैं। मसलन आपको बिलकुल ही अलग इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलेगा, इसके साथ ही IoT यानि इंटरनेट ऑफ थिंग्स का नेक्स्ट लेवल देखने को मिलेगा। कई IoT डिवाइसेस की संख्या धीरे-धीरे आपके घर में बढ़ने लगेगी, वाई-फाई कैमरा से लेकर स्मार्ट स्पीकर तक का तेजी से विस्तार होने की उम्मीद है। हालांकि, ये सब एक दिन में नहीं होगा, 5G हमारे लिए बहुत कुछ नया लेकर आएगा, लेकिन इन चीजों को सभी तक पहुंचने में वक्त लगेगा। इसके अलावा मेटावर्स जैसे चीजों का चलन बढ़ेगा। मेटावर्स हमारे लिए नई दुनिया होगी, जो वर्चुअल वर्ल्ड में असल दुनिया का एक्सपीरियंस प्रदान करेगी, ऐसा अब तक हम साईफाई मूवीज में देखते आए थे, जो अब हमारी आम जिंदगी का हिस्सा हो जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 13 जनवरी को पहली रैली करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से कर सकते हैं। न्यूज ए…