
अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले संभल से सपा के लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर भड़काऊ बयान सामने आया है। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ज्ञानवापी पर कब्जा हम बर्दास्त नहीं करेंगे।
शफीकुर्रहमान बर्क का फिर विवादित बयान
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर राजनीति और भड़काऊ बयानबाजी लगातार चल रही है। ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बाद अब उनकी पार्टी के एक और नेता शफीकुर्रहमान बर्क का ज्ञानवापी मामले पर भड़काऊ बयान सामने आया है। शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद पर कब्जा हम बर्दास्त नहीं करेंगे, अगर ज्ञानवापी को सील किया जाएगा तो कई जाने कुर्बान जाएंगी।
कोई मस्जिद की सीलिंग नहीं कर सकता- बर्क
शफीकुर्रहमान बर्क ने मीडिया के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने वाले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये बिल्कुल झूठ है, बिल्कुल गलत है, ये सरकार की पॉलिसी मुल्क के खिलाफ है, मुस्लमानों के खिलाफ नफरत फैलाई जा रही है। इसके बाद मस्जिद को सील करने की बात पर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि कोई मस्जिद की सीलिंग नहीं कर सकता है, हमारी जान कुर्बान हो जाएंगी इस पर।
ज्ञानवापी मामले में दोनों पक्षों के अलग-अलग दावे
ध्यान रहे कि ज्ञानवापी मस्जिद में हिंदू देवी-देवताओं के साक्ष्य होने को लेकर अब भर में कई नेता भी आमने-सामने आने लगे हैं। इस पूरे मसले को लेकर हिंदू पक्ष का मानना है कि मस्जिद में शिवलिंग मौजूद है, तो ऐसे में मस्जिद को सील कर उसको हिंदुओं को सौंप कर मंदिर निर्माण की अनुमति देनी चाहिए। वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष इन सब बातों से इनकार कर रहा है, उनका मानना है कि वहां पर हिंदू साक्ष्य मौजूद नहीं है, इसलिए मस्जिद में किसी भी प्रकार की जांच ना हो।