Delhi Jahangirpuri Violence: बबीता फोगाट का विवादित बयान, कहा- दंगा फैलाने वाले समाज का सब जानते हैं नाम

भारतीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा पर अपने ट्वीट से एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। बबीता फोगट ने कहा कि हिंदू समाज कभी दंगे नहीं करता है, हर कोई जानता है कि कौन सा समाज देश में दंगे कर रहा है। इससे पहले बबीता फोगट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के हिंसा के आरोपियों से रिश्ते का दावा किया था।

हिंदू समाज कभी भी दंगे नहीं करता- बबीता
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में महिला पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने विशेष समाज के लिए विवादित टिप्पणी की है। बबीता फोगाट ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट किए हैं, उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि हिंदू समाज कभी दंगे नहीं करता। जहांगीरपुरी हिंसा पर बबीता फोगाट ने कहा कि हिंदू समाज कभी भी दंगे नहीं करता है, दंगे करने वाले समाज का नाम सभी जानते हैं, उस समाज की पहचान सभी को है, तब उमर खालिद, शरजील इमाम, ताहिर हुसैन और अब अंसार, सलीम, इमाम शेख, दिलशाद, अहीद और असलम हैं।

दिल्ली के दंगे आम आदमी पार्टी ने करवाए- बबीता
बबीता फोगाट ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली के दंगे ‘आम आदमी पार्टी’ ने करवाए हैं, ‘आप’ गुंडों और अपराधियों की पार्टी है, हिंसा करने वाले ‘आप पार्टी’ के नेता और कार्यकर्ता है, यह बात शाहीन बाग के दंगों में भी साबित हुई और जांच पूरी होने के बाद जहांगीरपुरी दंगों में भी साबित होंगी, जय बजरंग बली।

बबीता फोगट ने साधा केजरीवाल पर निशाना
इससे पहले बबीता फोगट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि जेएनयू के देशद्रोहियों से केजरीवाल का रिश्ता, शाहीन बाग के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता, जहांगीरपुरी के दंगाइयों से केजरीवाल का रिश्ता, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’? बबीता फोगट ने कहा कि जो कश्मीर में हिंदुओं के साथ हुआ था, वहीं आज दिल्ली में हिंदुओं के साथ हो रहा है, तब कांग्रेस चुप थी, आज केजरीवाल चुप हैं, तब कांग्रेस पत्थरबाजों के साथ थी, आज केजरीवाल दंगाइयों के साथ हैं।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 13 जनवरी को पहली रैली करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से कर सकते हैं। न्यूज ए…