IPL 2023, CSK vs GT: गुजरात को 5 विकेट से हराकर चेन्नई पांचवीं बार बना आईपीएल चैंपियन

आईपीएल 2023 के फाइनल में सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 5 विकेट से हराकर 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था, हालांकि बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला, इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया।

चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बना है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए, इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे, पहली चार गेंदों पर तीन रन आए, इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर सीएसके को 10 रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे, पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया और आखिरी गेंद जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। इस जीत के साथ चेन्नई ने मुंबई के सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे, पश्चिम चंपारण के बेतिया में 13 जनवरी को पहली रैली करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2024 लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत बिहार से कर सकते हैं। न्यूज ए…