केजरीवाल ने कहा, दिल्ली में प्लाज्मा तकनीकी का ट्रायल जल्द…जानिए क्या है प्लाज्मा तकनीकी ?

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई, 2020 तक कर दिए जाने के बीच आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के इलाज के लिए जल्द ही प्लाज्मा तकनीकी का ट्रायल शुरू किया जाएगा।

दिल्ली में 3-4 दिनों में प्लाज्मा तकनीकी का ट्रायल शुरू !

वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई, 2020 तक कर दिए जाने के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के इलाज के लिए 3-4 दिनों में प्लाज्मा तकनीकी का ट्रायल शुरू किया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा तकनीकी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलना बंद नहीं होगा, लेकिन गंभीर रूप से बीमार लोग जल्द ठीक हो सकेंगे, इससे अच्छे परिणाम आने की उम्मीद है।

केजरीवाल ने कहा, हमारे सामने दो चैलेंज

केजरीवाल ने कहा कि इस समय हमारे सामने दो चैलेंज है- पहला चैलेंज यह है कि हम किस तरह कोरोना वायरस को फैलने से रोकें, उसके लिए हम लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का उपाय कर रहे हैं तथा दूसरा चैलेंज यह है कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना हो जाता है तो हम सभी चाहते हैं कि वह हॉस्पिटल से ठीक होकर घर चला जाए, उसकी मौत न हो।

प्लाज्मा तकनीकी से कोरोना मरीज को ठीक होने की ज्यादा संभावना

केजरीवाल ने कहा कि यह देखा गया कि यदि कोरोना से संक्रमित मरीज में पहले से हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, कैंसर या दूसरा कोई बीमारी हो तो उसके जीवन के ऊपर संकट बढ़ जाता है। ऐसे सीरियस केस में अगर कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में प्लाज्मा तकनीकी का प्रयोग किया जाए तो देखने में आया है कि उनके बचने की संभावना बढ़ जाती है, ऐसा कुछ देशों में देखने को भी मिला है।

प्लाज्मा तकनीकी अभी केवल ट्रायल स्टेज पर

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कुछ डॉक्टरों ने प्लाज्मा तकनीकी के ऊपर काफी अध्ययन किया और इसका ट्रायल शुरू करने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि परसों हमने केंद्र सरकार से इसका ट्रायल करने की परमिशन मांगी थी तथा हमें इसकी परमिशन मिल भी गई है। केजरीवाल ने कहा कि अगले 3-4 दिन के अंदर हमारे डॉक्टर इसका ट्रायल करेंगे और देखेंगे कि यह कितना सफल होता है, इससे हम सीरियस पेसेंट की जिंदगी बचा पाएंगे, यह अभी केवल ट्रायल स्टेज पर है।

प्लाज्मा तकनीकी में कोरोना से मुक्त हो चुके मरीजों के रक्त की जरूरत

केजरीवाल ने कहा कि प्लाज्मा तकनीकी में कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके मरीजों के रक्त की जरूरत होगी, उसके रक्त से प्लाज्मा को निकाल कर उसे इनरिच किया जाएगा तथा उसे संक्रमित रोगियों के शरीर में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना बीमारी से स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद भी बहुत कम है, जो मरीज तुरंत ठीक हुआ है उसी के शरीर में यह एंडीबॉडी मिलेगी, इस एंटीबॉडी को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शरीर में डालने के बाद कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा, जिसके कारण मरीज के ठीक होने की संभावना बढ़ जाएगी।

दिल्ली में अब तक 60 हॉटस्पॉट इलाके

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इस समय 60 हॉटस्पॉट इलाके हैं, जहां 3 या इससे ज्यादा कोरोना के मरीज मिलते हैं, उस जगह को हॉटस्पॉट इलाका घोषित कर सील कर दिया जाता है, फिर वहां पर ऑपरेशन शील्ड शुरू कर उस इलाके को सेनिटाइज करते हैं। दिल्ली में आज 62 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं, अब तक यहां कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या 1640 पहुंच चुकी, इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 52 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालो की संख्या 38 हो चुकी है।

भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 432 पहुंची

गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 13,400 को पार कर चुकी है, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1768 हो गई है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 448 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 21 लाख, 46 हजार पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या करीब 1 लाख, 44 हजार पहुंच चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 6 लाख 67 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 33,900 हो चुकी है।

 

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

ईरान का इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला, 1 घंटे में 200 मिसाइलें दागी, ईरानी राष्ट्रपति ने कहा- यह इजराइली हमले का जवाब, नेतन्याहू ने कहा- इसकी भारी कीमत चुकानी होगी

ईरान ने मंगलवार की रात इजराइल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया, ईरान ने इजराइल पर 1 घंटे म…