राहुल गांधी मानहानि केस में मिली 2 साल की सजा के खिलाफ आज सूरत कोर्ट में अपील करेंगे। इस दौरान वे अदालत में मौजूद रहेंगे। 2019 में मोदी सरनेम पर दिए बयान से जुड़े केस में इसी अदालत ने 23 मार्च को उन्हें सजा सुनाई थी। सजा के आधार पर 24 मार्च को उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके अगले दिन 25 मार्च को राहुल गांधी ने कहा था कि मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।
राहुल के साथ के कई वरिष्ठ नेता रहेंगे मौजूद
अगर राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक सूरत कोर्ट या ऊपरी अदालत से राहत नहीं मिली तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा, लेकिन कोर्ट राहुल गांधी के दोषी करार दिए जाने को रद्द कर दे या रोक लगा दे तो उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह समेत कई सीनियर कांग्रेस नेता सूरत जा सकते हैं।