
दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में H3N2 वायरस खतरा बढ़ गया है। इस वायरस से देश में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में है, यहां अब तक H3N2 वायरस के 352 मामले सामने आ चुके हैं। बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में 32 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 4 H3N2 और 28 H1N1 के मरीज हैं, इन सभी मरीजों की हालत फिलहाल स्थिर है।