
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पूरा देश एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, जिसकी वजह से देश की सारी गतिविधियां लगभग पूरी तरह से रूक चुकी है, इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि देश में जारी लॉकडाउन के बीच ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को अस्थाई तौर पर लागू करने पर विचार करे।
केंद्र ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना लागू करने पर विचार करे– सुप्रीम कोर्ट
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 25 मार्च से 3 मई तक 40 दिनों के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पूरा देश एकजुट होकर कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है, जिसकी वजह से देश की सारी गतिविधियां लगभग पूरी तरह से रूक चुकी है, इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ कार्ड योजना को अस्थाई तौर पर लागू करने पर विचार करने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र सरकार से कहा कि ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना को अस्थाई तौर पर लागू करने पर विचार करें, क्योंकि इससे विस्थापित मजदूरों तथा आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों को खाने का अनाज सब्सिडी के अंतर्गत मिल सकेगा।
‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना जून, 2020 में लॉन्च होगा
ध्यान रहे कि केंद्र सरकार द्वारा अपनी महत्वाकांक्षी योजना ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ को जून, 2020 में लॉन्च किए जाने का समय तय किया गया है। ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना के तहत एक ही राशन कार्ड की मदद से लाभार्थी को देश के किसी भी हिस्से में राशन प्राप्त कर सकता है। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एन वी रमन्ना, जस्टिस संजय किशन कौल तथा जस्टिस बी आर गवई की बेंच ने वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को लेकर कहा कि हम भारत सरकार को निर्देश देते हैं कि वह यह तय करें कि इस योजना को इस वक्त लागू करना संभव है या नहीं, केंद्र सरकार वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखकर उचित निर्णय लें।
एडवोकेट रीपक कंसल ने याचिका दायर किया था
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने एडवोकेट रीपक कंसल की ओर से लगाई गई याचिका को खत्म कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन के दौरान देश भर में फंसे विस्थापित मजदूरों, लाभार्थियों तथा अन्य राज्यों में फंसे लोगों के लिए वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लॉन्च की जाए, अगर कोरोना महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन की वजह से ये सभी लोग अगर अपने गृह राज्य में नहीं हैं, तो इन सभी को जिम्मेदारों द्वारा अस्थाई तौर पर वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत लाया जाना चाहिए।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 29,700 के पार, मरने वालों की संख्या 941 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 29,700 से ज्यादा हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 7207 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 941 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 30 लाख 83 हजार को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 12 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 10 लाख, 10 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 56,800 हो चुकी है।