उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति का दुपट्टे से गला घोंट कर जान ले ली। महिला ने कुबूल किया है कि उसने ही अपने पति की हत्या की है, क्योंकि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पत्नी ने पति को दुपट्टे से गला घोंट कर की हत्या
ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां के देवला गांव में एक महिला ने अपने पति की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। महिला ने शराब के नशे में पति के सोते समय इस वारदात को अंजाम दिया। यही नहीं महिला ने पहले तो अपने पति की हत्या की और उसके बाद वारदात को छुपाने के लिए शोर भी मचा दिया कि उसके पति की किसी ने हत्या कर दी है। हालांकि, पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगा, जिसके बाद महिला से पूछताछ की।
महिला का एक व्यक्ति के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस की पूछताछ में महिला ने इस बात को कुबूल किया कि उसने ही अपने पति की हत्या की है, क्योंकि उसका किसी दूसरे व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, वो प्यार में रुकावट बन रहा था। जानकारी के मुताबिक, मृतक राज कुमार अपनी पत्नी ममता के साथ देवला गांव में रहता था। आरोपी महिला एक कंपनी में काम करती थी और वो जिस कंपनी में काम करती थी, उसी में काम करने वाले एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पति से तलाक लेना चाहती थी महिला
अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग की जानकारी पति राज कुमार को लगी तो आए दिन दोनों में विवाद होने लगा। महिला अपने पति से तलाक लेना चाहती थी, लेकिन वह तलाक देने को तैयार नहीं था, उसे शराब पीने की लत थी और आए दिन ममता के साथ मारपीट करता रहता था। 10 अगस्त, 2022 की रात ममता ने अपने पति की हत्या की, उस रात भी वो शराब पी कर आया था और उसने अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह मारपीट की, इसके बाद वो चारपाई पर सो गया। पति के सोते ही पत्नी ने चारपाई पर उस के हाथ पैर बांध दिए और अपनी चुन्नी से उसका गला घोंट कर मार डाला।