उत्तर प्रदेश के देवरिया में बिजली विभाग ने एक मजदूर को जो मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है उसे 19 करोड़ 19 लाख 9 हजार 993 रुपए का बिजली का बकाया भुगतान करने का डाक द्वारा रजिस्टर्ड नोटिस भेज दिया है।
मजदूर को 19,19,09,993 रुपए का बिजली बिल
उत्तर प्रदेश के देवरिया में बिजली विभाग ने एक मजदूर को 19 करोड़ 19 लाख 9 हजार 993 रुपए का बिजली का बकाया भुगतान करने का डाक द्वारा रजिस्टर्ड नोटिस भेज दिया है। इस नोटिस के बाद से मजदूर का परिवार सदमे में है। पीड़ित द्वारा अधिकारियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है।
पीड़ित राम नगीना गारे-मिट्टी का काम करता है
गौरतलब है कि देवरिया सदर कोतवाली के मलकौली गांव निवासी राम नगीना मजदूरी (गारे-मिट्टी) का काम करते हैं और मात्र 2 कोठरी हैं, उसी में पति-पत्नी, 2 बेटे और 3 बेटियां किसी तरह गुजर-बसर करते हैं। करीब 7 साल पहले इनके द्वारा 1 किलो वाट का विद्युत कनेक्शन लिया गया था, 3 बार बिजली बिल भी जमा कर चुके हैं लेकिन बिजली विभाग ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं।
बिजली विभाग ने भेजा 19,19,09,993 रुपए का बिल
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग ने डाक से रजिस्टर्ड 19 करोड़ 19 लाख 9 हजार 993 रुपए का बकाया नोटिस भेज दिया है जिसके बाद से मजदूर परिवार सदमे में तो है ही, इलाके में भी इसकी चर्चा जोरों पर है। जब मीडिया पीड़ित के घर पहुंचा तो मजदूर की पत्नी सावित्री देवी मिलीं, उनका कहना है कि जब से यह नोटिस मिला है तब से वे सदमे में हैं, चूल्हा नहीं जल रहा है, ठीक से घर के लोग खाना नहीं खा पा रहे हैं, इसकी शिकायत करने पर कोई अधिकारी मानने व सुनने को तैयार नहीं है।
यह नोटिस 8 अगस्त 2021 को रजिस्ट्री हुई थी
बिजली विभाग के नोटिस में बकायदा लिखा है कि 25 अगस्त 2021 तक बिल जमा नहीं किया जाएगा तो भू-राजस्व के रूप में बकाया वसूल किया जाएगा, यह नोटिस 8 अगस्त 2021 को रजिस्ट्री हुई थी जो अब जाकर मिली है। वहीं जब हम बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता (एक्स ई एन) से मीडिया ने पूछा तो पहले वे मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में माने तो पूरा ठीकरा एसडीओ यानि उप खण्ड अधिकारी विद्युत विभाग सदर विजय जायसवाल पर फोड़ दिए और कहने लगे कि एसडीओ के लेवल पर गया होगा, मैंने सिग्नेचर नहीं किया है, इसकी जांच कराई जाएगी।