वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहे देशवासियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने अपने करीब 44 करोड़ ग्राहकों के बचत खातों की जमा पर ब्याज दर में कटौती कर दी है।
ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच कोरोना महामारी से मुकाबला कर रहे देशवासियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने एक बड़ा झटका दिया है। भारतीय स्टेट बैंक ने आज अपने करीब 44 करोड़ ग्राहकों के बचत खातों की जमा पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती करके 3.00 प्रतिशत से घटा कर 2.75 प्रतिशत कर दिया है। बचत खातों की जमा पर यह नई दरें 15 अप्रैल, 2020 से लागू होगा।
एमसीएलआर में 0.35 प्रतिशत की कटौती
एसबीआई इसके साथ ही एमसीएलआर यानि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लैंडिंग रेट्स में 0.35 प्रतिशत की कटौती करके 7.75 प्रतिशत से 7.40 प्रतिशत कर दिया है, यह घटी हुई दरें 10 अप्रैल, 2020 से लागू माना जाएगा। ध्यान रहे कि अधिकांश रिटेल लोन के लिए 1 वर्ष की अवधि के लोन पर दर को पैमाना माना जाता है। एसबीआई के इस एमसीएलआर में कटौती से 30 वर्ष की अवधि के होम लोन की इएमआई प्रति लाख के हिसाब से 24 रुपए कम हो जाएंगे। गौरतलब है अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की कुल संख्या करीब 5200 पहुंच चुकी है, जबकि कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 150 हो चुकी है।