Stock Market: शेयर बाजार में जोरदार उछाल, निफ्टी 18000 के पार निकला, सेंसेक्स 60400 के ऊपर खुला

मंगलवार का दिन आज शेयर बाजार के लिए ‘मंगल’ साबित हुआ है और घरेलू स्टॉक मार्केट जोरदार तेजी के साथ खुला है। निफ्टी 18000 के ऊपर निकल चुका है, जबकि सेंसेक्स 60400 के ऊपर खुला।

बैंकिंग शेयरों के दमदार प्रदर्शन
घरेलू शेयर बाजार में आज 13 सितंबर 2022 को जोरदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई और बैंकिंग शेयरों के दमदार प्रदर्शन से स्टॉक मार्केट को सहारा मिला। आज प्री-ओपनिंग में ही निफ्टी 18000 के पार हो गया था, 5 अप्रैल 2022 के बाद ये पहला दिन है जब निफ्टी प्री-ओपन में 18000 के पार चला गया है। 109 सत्रों में निफ्टी 18 हजार के ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

आज कैसे खुला बाजार
आज के ट्रेड में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 293.16 अंक यानि 0.49 फीसदी की उछाल के साथ 60408 पर खुला है। एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी
108.10 अंक यानि 0.60 फीसदी चढ़कर 18044 पर खुलने में कामयाब रहा है।

ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स व निफ्टी की रफ्तार
ओपनिंग मिनटों में सेंसेक्स 300 पॉइंट से ज्यादा की उछाल दिखा रहा है, इसमें 306.01 अंक यानि 0.51 फीसदी की उछाल के साथ 60421 पर ट्रेड चल रहा है। इसके अलावा निफ्टी में 93 अंक यानि 0.52 फीसदी की तेजी के बाद 18029 के लेवल देखे जा रहे हैं।

प्री-ओपनिंग में कैसा है बाजार का हाल
स्टॉक मार्केट की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार के लिए अच्छे ही संकेत आ रहे हैं और निफ्टी प्री-ओपन में ही 18000 के पार हो गया था, वहीं एनएसई का निफ्टी 90.45 अंक यानि 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 18026 पर बना हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 206 अंक यानि 0.34 फीसदी की उछाल के साथ 60321 के लेवल पर दिखाई दे रहा था। SGX Nifty में भी शानदार तेजी देखी गई।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In मीडिया समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता, मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं’

इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां तक 2047 विजन …