
दिल्ली हाई कोर्ट ने आज मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन को नियमित जमानत दे दी है। पूनम जैन को इस मामले में पहले अंतरिम जमानत दी गई थी। पूनम जैन को 1 लाख रुपए के निजी मुचलके पर नियमित जमानत मिली है। वहीं वैभव जैन और अंकुश जैन की जमानत पर 27 अगस्त 2022 को सुनवाई होगी। हालांकि सत्येंद्र जैन की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई नहीं हुई।