देश की राजधानी दिल्ली के आजादपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवती ने शादी का प्रस्ताव ठुकराया दिया तो शख्स ने उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला टेलीकॉलर की गला काटकर हत्या
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के आजादपुर में एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली महिला टेलीकॉलर की उसके नियोक्ता ने ही गला काटकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि नियोक्ता ने महिला टेलीकॉलर को शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया था। शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने के बाद आरोपी ने महिला टेलीकॉलर की हत्या कर दी।
आरोपी गौरव पहले से है शादीशुदा
जानकारी के मुताबिक आरोपी गौरव पहले से शादीशुदा है, लेकिन इसके बाद भी वह महिला टेलीकॉलर से शादी करना चाहता था, वह मृतका को शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था। मृतका की पहचान 23 साल की दीपू के रूप में हुई है। आरोपी ने 27 अगस्त 2022 के शाम को धारदार हथियार से दीपू का गला काट दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब 7 बजे इस संबंध में एक पीसीआर कॉल आई कि केवल पार्क स्थित एक कार्यालय की दूसरी मंजिल पर युवती खून से लथपथ पड़ी है।
गौरव को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद तुरंत दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को घटनास्थल पर युवती की लाश और साथ ही उसका गला कटा हुआ मिला। पुलिस ने कहा, कि वह वित्त कार्यालय में टेलीकॉलर का काम करती थी, हमने इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है, आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।