
NCERT ने 12वीं कक्षा की पॉलिटिकल साइंस की किताब से महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे और RSS से जुड़ी कुछ जानकारियों को हटा दिया है। किताब से वो अंश हटाया है, जिसमें गांधी जी की हत्या के बाद सांप्रदायिकता फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र था। इसमें सरकार की ओर से RSS जैसे संगठनों पर कुछ समय के लिए बैन लगा देने की बात भी शामिल थी। इससे पहले 12वीं कक्षा के इतिहास, नागरिक शास्त्र और हिन्दी के सिलेबस में भी बदलाव हुए थे। इस पर NCERT चीफ दिनेश सकलानी ने कहा कि कोविड की वजह से छात्रों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ, बच्चे तनाव में रहे, ऐसे में सिलेबस का भार कम करने के लिए यह फैसला लिया गया। NCERT ने किसी भी विचारधारा के दबाव में आकर ऐसा बदलाव करने की बात से साफ तौर पर इनकार किया है।