
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आज 12 नवंबर 2022 को विधानसभा की कुल 68 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक, हिमाचल में वोटिग खत्म हो गई है और यहां कुल 65.92 फीसदी वोटिंग हुई है। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 412 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। चुनाव आयोग ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा वोटिंग सिरमौर में 72.79 फीसदी हुई, वहीं किन्नौर में सबसे कम लोगों ने अपने मत का इस्तेमाल किया, जहां 62 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर 2022 को घोषित किए जाएंगे।