
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए दुनिया के साथ एकजुट होकर भारत कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है, इस बीच कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे मरीजों के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने क्वारंटाइन की अवधि को बढ़ा दी है। अब कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों को 14 दिन के बदले 28 दिन क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा।
क्वारंटाइन की अवधि को 14 दिन से बढ़ा कर 28 दिन किया गया
वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए दुनिया के साथ एकजुट होकर भारत कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है, इस बीच कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे मरीजों के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने क्वारंटाइन की अवधि को बढ़ा कर 14 दिन के बदले 28 दिन कर दिया है, यानि अब कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों को 14 दिन के बदले 28 दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। यह नया नियम पुराने मरीजों पर भी लागू किया जा रहा है, जिनकी क्वारंटाइन अवधि पूरी होने वाली है।
दिल्ली में 22 दिनों के बाद कोरोना के दोबारा लक्षण सामने आए
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज को घर भेजा जाता है, हालांकि इसके बाद भी कोरोना के लक्षण वापस आने के मामले सामने आए हैं, कुछ मरीजों में 14 दिन तो कुछ में 22 दिनों बाद भी कोरोना के लक्षण सामने आए हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने 14 दिनों के बदले 28 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के आदेश जारी किए हैं।
दिल्ली पुलिस मरीजों पर गूगल मैप से निगरानी कर रही है
दिल्ली में कोरोना से ठीक हुए क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों पर दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग व दिल्ली पुलिस लगातार निगरानी रख रही है, अधिकतर मरीज इस नियम का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं, परंतु कुछ मरीज क्वारंटाइन का उल्लंघन भी किया है, जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने केस भी दर्ज किया है, अभी तक दिलशाद गार्डन में 2 मरीजों पर केस दर्ज की गई है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों पर दिल्ली पुलिस गूगल मैप से निगरानी कर रही है, अगर उनकी मोबाइल की लोकेशन घर के बाहर मिलती है, तो पुलिस उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर रही है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 3515 पहुंची
दिल्ली में आज 76 कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं, अब दिल्ली में कुल 3515 कोरोना पॉजिटिव केस हो गए हैं, कोरोना बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या यहां 1092 हो गई है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 59 हो चुकी है। दिल्ली के सभी 11 जिले कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए जा चुके हैं। दिल्ली में अब तक 100 कोरोना हॉटस्पॉट इलाके घोषित हो चुके हैं।