
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह फैसला मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत खराब होने के चलते लिया है।
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 28 जून को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह फैसला मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत खराब होने के चलते लिया है। ध्यान रहे कि लालजी टंडन इलाज के लिए पिछले कुछ समय से लखनऊ में हैं। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि लालजी टंडन की अनुपस्थिति में आनंदी बेन पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगी, साथ ही राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से अतिरिक्त कार्यभार के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती
माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की अनुपस्थिति की वजह से मध्य प्रदेश में राजभवन का काम प्रभावित हो रहा था, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है। लालजी टंडन लखनऊ के मेदांता अस्पताल में बाई-पैप मशीन पर हैं, उनकी मांसपेशियां कमजोर हो गई हैं, ऐसे में वह खुद सांस नहीं ले पा रहे हैं, उन्हें प्रेशर में ऑक्सीजन दी जा रही है, उन्हें बुखार होने पर 11 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।