
चुनाव आयोग ने आज 29 सितंबर को 11 राज्यों की 56 विधानसभा सीटों और बिहार की एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर उपचुनाव के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
उपचुनाव 3 नवंबर व 7 नवंबर को होंगे
मध्य प्रदेश की 28, गुजरात की 8, ओडिशा की 2, नगालैंड की 2, उत्तर प्रदेश की 7, छत्तीसगढ़ की 1, हरियाणा की 1, झारखंड की 2, कर्नाटक की 2 तथा तेलंगाना की 1 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 3 नवंबर को होंगे, जबकि मणिपुर की 2 विधानसभा सीटों व बिहार के बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव 7 नवंबर को होंगे। इन 56 विधानसभा सीट तथा 1 लोकसभा सीट के परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। ध्यान रहे कि बिहार विधानसभा चुनाव, 2020 के चुनाव परिणाम भी 10 नवंबर को ही आने वाले हैं।
सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव अभी नहीं होगा
हालांकि, चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि असम, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव अभी नहीं होगा। चुनाव आयोग ने कहा कि इन राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर 7 सीटों पर चुनाव नहीं कराने का निर्णय लिया गया है। इन राज्यों से बाद में बात करने के बाद चुनाव के बारे में निर्वाचन आयोग फैसला करेगा।