T20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर चटाई धूल

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है और आज पहले ही दिन एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले मैच में नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया। दरअसल, किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि एशिया कप 2022 में दमदार खेल दिखाने वाली टीम श्रीलंका को इस तरह एक छोटी टीम के हाथों हार झेलनी पड़ेगी।

नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराया
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का आज 16 अक्टूबर 2022 को आगाज हो चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच नामीबिया और श्रीलंका के खेला गया, जिसमें नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से मात दी। नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई को 164 रनों का लक्ष्य दिया था, इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 108 रन ही बना सकी। नामीबिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही, ओपनर पथुम निशंका महज 9 रन बनाकर आउट हुए, कुसल मेंडिस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे, धनंजया डी सिल्वा 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दनुष्का गुणाथिलका खाता तक नहीं खोल सके। इसके बाद श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका और भानुका राजपक्षे ने कुछ रन जोड़े, राजपक्षे 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शनाका 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे, उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया।

श्रीलंका 108 रन पर ऑल आउट हो गई
वानिन्दु हसरंगा 4 रन बनाकर आउट हुए, चमिका करुणारत्ने 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे, प्रमोद मधुशन जीरो पर आउट हुए, वे एक भी गेंद नहीं खेल और रन आउट होकर चलते बने, अंत में महीश थीक्षना 11 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने 1 छक्का भी लगाया, जबकि दुष्मंथ चमीरा 8 रन बनाकर आउट हुए, इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

नामीबिया ने 7 विकेट पर 163 रन बनाए
इससे पहले नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए, टीम के लिए जान फ्रीलिंक ने शानदार बैटिंग की, उन्होंने 28 गेंदों पर 44 रन बनाए, उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रहे। जेजे स्मिट ने नाबाद 31 रन बनाए, स्मिट ने 16 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए। नीमीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 20 रनों का योगदान दिया, स्टीफन बार्ड ने 26 और लॉफ्टी-ईटन ने 20 रन बनाए।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता, मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं’

इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां तक 2047 विजन …