दिल्ली में अभी कोरोना को लेकर भयावह स्थिति, फिर भी हॉटस्पॉट इलाके घटे…जानिए क्या है पूरा मामला ?

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना के कहर का रफ्तार कुछ ज्यादा ही तेज है।

दिल्ली में 30 अप्रैल तक 3515 कोरोना मरीज, जबकि 15 मई तक 8895 कोरोना संक्रमित

वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार द्वारा 25 मार्च से 17 मई तक के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, लेकिन कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है, इस बीच देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना के कहर का रफ्तार कुछ ज्यादा ही तेज है। दिल्ली में मार्च-अप्रैल में जहां कुल 3515 लोग कोरोना संक्रमित थे तथा इससे मरने वालों की संख्या 59 थी, वहीं मई महीने के शुरुआती 15 दिन यानि 1-15 मई के बीच कुल 5380 कोरोना मरीज बढ़े हैं तथा इससे 64 लोग मरे, दिल्ली में 15 मई तक कुल 8895 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

1-15 मई के बीच दिल्ली में 5380 कोरोना संक्रमित, फिर भी एक भी हॉटस्पॉट इलाका नहीं

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ऑड-ईवन का हवाला देते हुए दिल्ली के अधिकतर इलाके को खोलने की केंद्र सरकार से अनुमति मांगने की बात कर रही है, तो दूसरी ओर कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार की नीति केंद्र सरकार के भी समझ से बाहर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कम आंकड़े तथा हॉटस्पॉट इलाके नहीं बनाने से कोई भी राज्य खुद को ग्रीन या कोरोना मुक्त मान सकता है, जबकि सच्चाई यह है कि पिछले पिछले 15 दिनों यानि 1-15 मई के बीच दिल्ली में 5380 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, फिर भी एक भी नया हॉटस्पॉट इलाका नहीं बनाया गया है।

दिल्ली में 30 अप्रैल तक 100 हॉटस्पॉट इलाके, जबकि 15 मई को घटकर 78 पहुंची

सूत्रों के मुताबिक, 15 दिनों में दिल्ली में एक भी नए हॉटस्पॉट इलाके नहीं बढ़ने को लेकर जब दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की सचिव पद्मिनी सिंगला तथा महानिदेशक डॉ. नूतन मुंडेजा से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। ध्यान रहे कि दिल्ली में पहला कोरोना मरीज 2 मार्च को सामने आया था तब से लेकर 30 अप्रैल तक 3515 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या 100 पहुंच गई थी, लेकिन 15 मई तक हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या 100 से घट कर 78 पहुंच गई, यानि 1-15 मई के बीच दिल्ली में 22 हॉटस्पॉट इलाके को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

सांसदों को बांटी गई संविधान की कॉपी पर विवाद: ‘प्रस्तावना से समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाए गए’- कांग्रेस, ‘ये मूल संविधान में नहीं थे’- केंद्र सरकार

संसद में जारी स्पेशल सेशन के बीच नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नई …