भारत ने पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण में अमेरिका और ब्राजील को पछाड़ा

भारत में पिछले 24 घंटे में वैश्विक महामारी कोरोना के पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पहली बार भारत से कम अमेरिका और ब्राजील में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।

देश में आज 56,283 कोरोना केस

भारत में पिछले 24 घंटे में आज वैश्विक महामारी कोरोना के पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि पहली बार भारत से कम अमेरिका और ब्राजील में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 56,283 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 904 लोगों की मौत भी हुई है। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 55,100 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,306 लोगों की मौत हुई है तथा ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 54,685 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,322 लोगों की मौत हुई है। ध्यान रहे कि भारत में 1 अगस्त को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 57,117 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए थे, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित केस है।

देश में 19,64,537 कोरोना संक्रमित

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19,64,537 पहुंच गई है, जबकि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 40,699 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देश भर में कुल 5,95,501 एक्टिव कोरोना केस हैं तथा 13,28,337 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, जिन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है। ध्यान रहे कि भारत दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देशों की सूची में फिलहाल तीसरे नंबर पर है, इस सूची में अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

देश में अब तक 2,22,49,351 टेस्ट

आईसीएमआर यानि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देश भर में 5 अगस्त तक 2,22,49,351 कोरोना सैम्पल टेस्ट किया गया है, इनमें से 6,64,949 सैम्पल टेस्ट पिछले 24 घंटे में किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अभी 67.62 फीसदी है। भारत में संक्रमण से मृत्यु दर 2.07 फीसदी हो गई है।

विश्व में 1,89,79,596 कोरोना केस

गौरतलब है कि अभी विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 1,89,79,596 पहुंच चुकी है, जबकि अब तक कोरोना से 7,11,252 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका है। अमेरिका में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 49,73,568 पहुंच चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 1,61,601 हो गई है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता, मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं’

इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां तक 2047 विजन …