वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण देश में 25 मार्च से 17 मई के बीच लगातार देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच एक बड़ी खबर आई है कि कोरोना वायरस के मरीजों के संभावित इलाज के लिए एमडब्ल्यू टीके का सेफ्टी ट्रायल पूरा हो गया है।
एमडब्ल्यू टीके का परीक्षण दिल्ली, भोपाल तथा चंडीगढ़ में 40 मरीजों पर किया जाएगा
वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ पूरी दुनिया के साथ भारत एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहा है, जिसके कारण देश में 25 मार्च से 17 मई के बीच लगातार देशव्यापी लॉकडाउन जारी है, इस बीच एक आज एक बड़ी खबर आई है कि कोरोना वायरस के मरीजों के संभावित इलाज के लिए एमडब्ल्यू टीके का सेफ्टी ट्रायल पूरा हो गया है। अब इसका ट्रायल एम्स, दिल्ली व एम्स, भोपाल तथा पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ में 40 मरीजों पर किया जाएगा। ध्यान रहे कि कोरोना वायरस के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी है।
एमडब्ल्यू टीके के मानव ट्रायल को पीजीआईएमईआर ने मंजूरी दी थी
पीजीआईएमईआर के निदेशक डॉ. जगत राम ने बताया कि एमडब्ल्यू टीके का सेफ्टी ट्रायल पूरा हो चुका है, परंतु अब इसका असली परीक्षण एम्स, दिल्ली व एम्स, भोपाल तथा पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के 40 रोगियों पर किया जाएगा। ध्यान रहे कि इससे सेंट्रल मेडिकल एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च की ओर से अधिकृत एमडब्ल्यू टीके के मानव ट्रायल को पीजीआईएमईआर की एथिक्स कमेटी ने अपनी मंजूरी दी थी।
एमडब्ल्यू टीके का प्रयोग फेफड़े संबंधी के मरीजों पर किया जा चुका है
गौरतलब है कि पहले भी एमडब्ल्यू टीके का प्रयोग पीजीआईएमईआर में पल्मोनरी विभाग यानि फेफड़े संबंधी के मरीजों पर किया जा चुका है, इसका इस्तेमाल पहले से टीबी, सेप्सिस जैसी बीमारियों में हो रहा है, लेकिन कोरोना में पहली बार इसका प्रयोग किया जाएगा। कोरोना वायरस के संभावित इलाज के लिए चुने गए इस टीके के असर की जांच के लिए इसका ट्रायल पहले एम्स, दिल्ली व एम्स, भोपाल तथा पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के 40 मरीजों पर किया जाएगा।
भारत में कोरोना पॉजिटिव केस 40 हजार के पार, मरने वालों की संख्या 1325 पहुंची
गौरतलब है कि अब तक भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों की संख्या करीब 40,000 हो चुकी है, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 10945 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 1325 हो चुकी है। अब तक पूरे विश्व में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 35 लाख को पार कर चुकी है तथा इससे मरने वालों की संख्या 2 लाख, 45 हजार को पार कर चुकी है। विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या अमेरिका में करीब 11 लाख, 61 हजार पहुंच चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या यहां करीब 67,400 हो चुकी है।