अमेरिकी डॉलर के मुकाबले आज भारतीय रुपया की ऑल टाइम लो लेवल पर क्लोजिंग हुई। यह 61 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 83 रुपए के पार बंद हुआ। पहली बार है जब कारोबार के अंत में रुपया ने इस स्तर को टच किया है।
रुपया पहली बार 83.01 रुपए पर हुआ बंद
भारतीय रुपया में लगातार गिरावट देखी जा रही है। आज 19 अक्टूबर 2022 को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया की ऑल टाइम लो लेवल पर क्लोजिंग हुई, यह 61 पैसे की बड़ी गिरावट के साथ 83 रुपए के पार यानि 83.01 रुपए पर बंद हुआ। पहली बार है जब कारोबार के अंत में रुपया ने इस स्तर को टच किया है। पिछले कारोबारी दिन रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.39 रुपया के भाव पर बंद हुआ था।