वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच भारत की दो धूर विरोधी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां एक साथ आ गई है। कोविड-19 महामारी के विरुद्ध लड़ाई में बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक साथ हो गई है।
बसपा के विधायकों ने दिया एक-एक करोड़ रुपए
वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट के बीच भारत की दो धूर विरोधी राष्ट्रीय राजनीति पार्टियां बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक साथ आ गई है। वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट से निपटने में भारत सरकार और राज्य सरकारें उचित कदम उठा रही हैं, जिसको राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा की राट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में उचित कदम उठाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार तथा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की तथा सहयोग भी किया है। उत्तर प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष में उत्तर प्रदेश के सभी बसपा विधायकों ने अपने फंड से एक-एक करोड़ रुपए दिए हैं।
योगी ने मायावती को धन्यवाद दिया
ध्यान रहे कि सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में अपने पार्टी के सभी विधायकों को कोरोना महामारी के लिए अपने फंड से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक-एक करोड़ रुपए देने का निर्देश दिया था। बसपा विधायकों द्वारा अपने फंड से एक-एक करोड़ मुख्यमंत्री राहत कोष में जाने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संकट के समय मदद करने के लिए मायावती को फोन करके धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में बसपा और भाजपा एक दूसरे के धूर विरोधी है, जो हमेशा एक दूसरे के विरोध में तत्पर रहते हैं।