14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ के दिन ‘Cow Hug Day’ मनाने की अपील मोदी सरकार ने वापस ली, जानिए पूरा मामला

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने विपक्ष के विरोध के बीच 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के दिन काउ हग डे (Cow Hug Day) के तौर पर मनाए जाने की अपील को वापस ले लिया है। 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई थी, लोगों ने इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए खूब मजाक उड़ाई थी।

वापस ली गई काउ हग डे मनाने की अपील
केंद्र सरकार ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपनी अपील आज शुक्रवार यानि 10 फरवरी को वापस ले ली। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India– AWBI) ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। इससे पहले AWBI ने बीते सोमवार को 14 फरवरी को काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील की थी। आज शुक्रवार एडब्ल्यूबीआई के आदेश में कहा है कि सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार 14 फरवरी 2023 को काउ हग डे मनाने के लिए भारत के पशु कल्याण बोर्ड की ओर से जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।

सोशल मीडिया पर बने मीम्स और जोक्स
एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की बजाए काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखी गई थी। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स बने थे, हालांकि गाय को गले लगाने के फायदे भी हैं, पशु कल्याण बोर्ड ने उदाहरण दिया था कि गाय को गले लगाने से भावनात्मक समृद्धि आएगी और व्यक्तिगत और सामूहिक खुशी बढ़ेगी।

नेताओं ने भी फैसले का उड़ाया मजाक
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने आज ‘काउ हग डे’ पहल का मजाक उड़ाया और पीएम नरेंद्र पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी प्रधानमंत्री के लिए होली काउ थे, वहीं टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा कि काउ हग डे मुख्यधारा के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लाया गया है। सीपीआई (एम) के एलामारम करीम ने गाय हग डे को हास्यास्पद फैसला और देश के लिए शर्मनाक बताया था। कांग्रेस की रजनी पाटिल ने कहा था कि मैं एक किसान परिवार से हूं, मैं सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि हर दिन अपनी गाय को गले लगाती हूं और यह केवल बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

Chhattisgarh: माओवादियों ने जनअदालत में 2 ग्रामीणों को फांसी पर लटकाया, 1 छात्र को किया रिहा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर दो लोगों को फांसी पर लटका दिया। न…