Stock Market: गणेश चतुर्थी की छुट्टी से पहले शेयर बाजार में छप्परफाड़ तेजी, सेंसेक्स 1564 अंकों के उछाल के साथ हुआ बंद

गणेश चतुर्थी की छुट्टी से पहले आज शेयर बाजार में छप्परफाड़ तेजी देखी गई। आज सेंसेक्स 1564 अंकों की तेजी के साथ 59,537 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446 अंकों की तेजी के साथ 17,759 अंकों पर बंद हुआ है।

कल बुधवार को बंद रहेगा शेयर बाजार
सोमवार यानि 29 अगस्त 2022 की बड़ी गिरावट के अगले ही दिन आज 30 अगस्त 2022 को भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की है। निवेशकों की ओर की भारी खरीदारी के चलते आज मंगलवार का दिन बाजार के लिए बेहद मंगल साबित हुआ है। सेंसेक्स फिर से 59,000 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा है। आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1564 अंकों की तेजी के साथ 59,537 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446 अंकों की तेजी के साथ 17,759 अंकों पर बंद हुआ है। बुधवार यानि 31 अगस्त 2022 को शेयर बाजार गणेश चतुर्थी की छुट्टी की वजह से बंद रहेगा।

सेक्टर का हाल
बाजार में तेजी का आलम ये था कि सभी सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में आज क्लोज हुए हैं। आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयर में खरीदारी रही। मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखी गई। निफ्टी के सभी 50 शेयरों में हरे निशान बंद हुए, तो सेंसेक्स के भी सभी 30 स्टॉक्स हरे निशान में क्लोज हुए हैं।

चढ़ने वाले शेयर्स
बाजार में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो बजाज फिनसर्व 5.47 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.86 फीसदी, इंडसइंड बैंक 4.15 फीसदी, टेक महिंद्रा 3.96 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 3.72 फीसदी, कोटक महिंद्रा 3.46 फीसदी, टाटा स्टील 3.29 फीसदी, एचडीएफसी 3.28 फीसदी, एचयूएल 3.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 3.21 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ।

गिरने वाले शेयर्स
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो एनएमडीसी 1.29 फीसदी, डॉ लालपैथ लैब 1.20 फीसदी, कोरोमंडल इंटरप्राइजेज 0.85 फीसदी, बारत इलेक्ट्रानिक्स 0.76 फीसदी, भेल 0.68 फीसदी, सन टीवी 0.49 फीसदी, ग्लेनमार्क 0.35 फीसदी, आरबीएल बैंक 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By RN Prasad
Load More In मीडिया समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also

PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- ‘मैं किसी को डराने या चकमा देने के लिए फैसले नहीं लेता, मैं देश के पूरे विकास के लिए फैसले लेता हूं’

इंडियन इकोनॉमी पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जहां तक 2047 विजन …