
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी और सुंदर पिचाई के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई से बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी और सुंदर पिचाई के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ एक अत्यंत सफल बातचीत हुई, हमने कई विषयों पर बात की, विशेष रूप से भारत के किसानों, युवाओं तथा उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए प्रौद्योगिकी की शक्ति के लाभ पर बात हुई।
पिचाई से डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में बात हुई- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बातचीत के दौरान सुंदर पिचाई और मैंने उस नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की जो कोरोना के समय में उभर रही है, हमने उन चुनौतियों पर चर्चा की जो कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी ने खेल जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं। उन्होंने कहा कि हमने डेटा सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के महत्व के बारे में भी बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शिक्षा और डिजिटल भुगतान जैसे क्षेत्रों में गूगल के प्रयासों के बारे में जानकर मुझे बेहद खुशी हुई है।
गूगल भारत में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत के बाद भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने घोषणा की कि गूगल भारत में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। सुंदर पिचाई ने ‘गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड’ की घोषणा की है, जिसके माध्यम से वे अगले 5-7 वर्षों में भारत में 75,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।